Sandali Sinha Life Style And Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री को चकाचौंध की दुनिया कहा जाता है, जहां हर दिन कई तरह के उतार-चढ़ाव के किस्से और कहानियां सामने आते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जो एक ही रात में फर्श से अर्श पर पहुंच गए, तो वहीं दूसरी ही रात अचानक वह अर्श से फर्श पर आ गए। इस लिस्ट में कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म से स्टारडम का वह मुकाम कमाया जो बड़े-बड़े सितारों के पास में ही था। लेकिन इसके बावजूद भी अचानक से वह गुमनामी के सितारों में खो गए। इस लिस्ट में एक नाम ‘तुम बिन’ फिल्म से मशहूर हुई एक्ट्रेस ‘संदली सिन्हा’ का भी है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा बन गई थी, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के बाद अचानक से कहीं गुम हो गई।
बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है संदली सिन्हा
‘तुम बिन’ फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं सांदली सिन्हा बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की थी। वह शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखती थी, लेकिन बड़े होने के बाद फैशन इंडस्ट्री में दिलचस्पी आई, तो मॉडलिंग की दुनिया को अपना करियर बना लिया और उसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा।
सोनू निगम की एल्बम से की करियर की शुरुआत
सांदली सिन्हा ने सबसे पहले सोनू निगम के म्यूजिक वीडियो एल्बम दीवाना में काम किया। इसके बाद वह साल 2001 में फिल्म तुम बिन में नजर आई। उनकी बॉलीवुड डेब्यु फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सांदली रातों-रात स्टार बन गई। हालांकि इस फिल्म के बाद उनकी कुछ और फिल्में आई, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। ऐसे में साल 2005 में उन्होंने बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली और चकाचौंध की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
आज सांदली और किरण सालस्कर के दो बच्चे हैं और वह अपने परिवार के साथ बेहद सादा जीवन जीना पसंद करती है। आखरी बार उन्हें मीडिया के कैमरे के सामने साल 2016 में उनकी फिल्म ‘तुम बिन’ के सीक्वल ‘तुम बिन 2’ के दौरान गेस्ट अपीरियंस में देखा गया था। पहली फिल्म की तरह इस फिल्म को भी अनुभव सिन्हा ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।
बेकरी का बिजनेस करती है सांदली सिन्हा
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद आज वह अपने पति के साथ मिलकर उनके बिजनेस कारोबार को आगे बढ़ा रही है। बता दे उन्होंने अपनी एक बेकरी शॉप भी शुरू की है, जिसमें वह स्नेक्स, बिस्कुट, नमकीन और केक के जैसी चीजों को बेचती है। बता दे संदली सिन्हा की आज मुंबई में एक बेहद पॉपुलर शॉप है। उनकी शॉप का नाम कंट्री ऑफ ओरिजिन है, जिसकी मुंबई में 3 ब्रांच है। बता दे यह ब्रांच नेपियन सी रोड, बांद्रा और जुहू में है।