Kangana Ranaut: करोड़ों की मालकिन कंगना रनौत की मां करती है खेतों में काम, बोलीं- दो रोटी-नमक खाकर है खुश

Kangana Ranaut Mother: कंगना रनौत को बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। यही वजह है कि कंगना बॉलीवुड इंडस्ट्री की महंगी अभिनेत्रियों में से एक है। कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है और अपने हर दिन को फैंस के साथ साझा भी करती है। हाल ही में कंगना ने अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार कई पोस्ट किए। इस दौरान कंगना ने बताया कि उनकी मां एक सरकारी स्कूल में संस्कृत की टीचर रह चुकी है। कंगना ने कहा कि उनकी मां उनकी बेटी की संपत्ति के कारण अमीर नहीं है, बल्कि वह आज भी एक सामान्य जीवन जीना पसंद करती है। दरअसल इन सभी बातों का खुलासा एक ट्विटर यूजर के उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए किया।

बॉलीवुड पर फिर जमकर बरसी कंगना रनौत

इस दौरान कंगना रनौत ने जवाब में लिखा- कृपया ध्यान दें, मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं है। मैं नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेस फैमिली से आती हूं… मेरी मां 25 से ज्यादा समय तक टीचर रह चुकी है। फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मैं कहां से आती हूं… मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें या डांस क्यों नहीं कर सकती… इतना ही नहीं इस दौरान कंगना ने अपनी मां की खेतों में काम करती हुई तस्वीरों को भी अपनी पोस्ट में साझा किया।

कंगन ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- मेरी मां आज भी बेहद साधारण जीवन जीती है। वह रोजाना 7 से 8 घंटे खेतों में काम करती है। मेरी मां बाहर खाना, विदेश जाना, फिल्म के सेट पर जाना या मुंबई में रहना आज भी बिल्कुल पसंद नहीं करती है। आज भी वह जब अपनी मां से इनमें से कुछ करने के लिए कहती है, तो उनकी मां उन्हें डांट देती है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा- भिखारी मूवी माफिया जो शादियों में नाचते हैं और कुछ सिक्कों के लिए आइटम सॉन्ग करते हैं, वे कभी नहीं जान पाएंगे कि रियल कैरेक्टर, इंटीग्रिटी, मैटेरियल, वेल्थ से अलग है। इसलिए मैंने कभी उनका सम्मान नहीं किया। मैं उनका कभी सम्मान नहीं करूंगी।

मां ने दो वक्त की रोटी और नमक खाकर जीना सीखाया- कंगना रनौत

इतना ही नहीं कंगना ने इसके कुछ ही घंटों बाद एक और स्टोरी पोस्ट किया, जिसमें एक कंगना ने लिखा- फिल्म माफिया ने हमेशा मेरे रवैया को मेरा अहंकार कहा है… मेरी मां ने मुझे दो रोटी और नमक खाकर भी जीवित रहना सिखाया है, लेकिन कभी भी किसी के आगे भीख मांगना मेरी मां ने मुझे नहीं सिखाया। जो मुझे पसंद नहीं करते वह मुझे गालियां देते हैं और मुझे पागल घोषित करते हैं, क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरह हंसी मजाक नहीं करती, शादियों में नहीं नाचती या हीरो के कमरे में नहीं जाती… क्या यही कारण है कि किसी को निशाना बनाया जाना चाहिए? प्रताड़ित किया जाना चाहिए? या अलग-थलग किया जाना चाहिए?

इसके बाद कंगना ने अपनी आगे की स्टोरी में लिखा- अभी मैं एक फिल्म बनाने के लिए अपना एक-एक पैसा लगाती हूं… आज मेरे पास कुछ भी नहीं है। जब मैं अपनी मां को खेतों में काम करते देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मेरे पास जीवन में सब कुछ है। तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे? मैं यहां आई हूं… मुझे मेरे लिए कुछ भी नहीं चाहिए। कंगना ने सिल-सिलेवार किए गए अपने इन स्टोरी पोस्ट से एक बार फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री में चलने वाले माफिया गैंग पर जमकर निशाना साधा है।

- Advertisement -

फेसबुक वार्तालाप