इंदौर में चल रही कथा के बीच अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगी 1 करोड़ की फिरौती, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा चल रही है। इसी दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। कनकेश्वरी गरबा परिसर में 1 से 7 तारीख तक आयोजित की गई इस कथा के बीच उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेटर भेजने वाले ने आतंकी संगठन लिखकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की है। लेटर में यह भी लिखा हुआ है कि, मध्य प्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे। इस मामले के सामने आने के बाद से आश्रम के संचालकों में हड़कंप मच गया है उन्होंने कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।

धमकी वाला पत्र मिलने के बाद से ही इंदौर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी मिली है कि उन्हे जान से मार दिया जाएगा। इस लेटर में लिखा हुआ है श्री अनिरुद्ध आचार्य जी ध्यान से पढ़ें हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए थे। हमारी डिमांड 1 करोड़ रुपए की है जिसे 1 हफ्ते के अंदर पूरा करना होगा। अनिरुद्धाचार्य की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल के साथ ही महाराज को सुरक्षा प्रदान की गई है।

- Advertisement -

फेसबुक वार्तालाप