Shailesh Lodha ने ‘तारक मेहता’ के मेकर्स के खिलाफ की शिकायत, असित मोदी के प्रोडक्शन हाउस पर किया केस

टीवी का फेसम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने फैंस के बीच अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है। हालांकि स्टारकास्ट धीरे-धीरे इस शो से किनारा कर रही है। पिछले साल अप्रैल में शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि शैलेश लोढ़ा और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच कुछ अनबन चल रही थी, जिसके कारण एक्टर ने शो को छोड़ दिया था। शैलेश लोढ़ा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने असित मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शो छोड़ने के 6 महीने बाद भी उन्हें बकाया फीस नहीं मिली है।

शैलेश लोढ़ा को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़े लगभग 1 साल पूरो हो गया है। हालांकि अभी तक एक्टर को अपना बकाया पैसा नहीं मिला है, जिसको लेकर अब शैलेश ने कानून का सराहा लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास जाकर धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन अभियान शुरू किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में मई में सुनवाई होगी।

वहीं जब इस मामले में शैलेश लोढ़ा से बात की गई तो एक्टर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मामला विचाराधीन है और अदालत में है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।” वहीं जब इस मामले में असित कुमार मोदी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि वह फिलहाल सफर कर रहे हैं।

इस मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड ने कहा, “कहने के लिए बहुत कुछ ऐसा नहीं है जो पहले न कहा गया हो। शैलेश लोढ़ा एक परिवार की तरह ही रहे हैं। जब वह चले गए तो हमने उसका सम्मान किया। और कई मौकों पर ईमेल और टेलीफोन के माध्यम से हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने के लिए ऑफिस आएं तो अपना बकाया पैसा ले जाएं। हमने उनका भुगतान देने से कभी मना नहीं किया है।”

- Advertisement -

फेसबुक वार्तालाप