बादलों को तो रोज देखते हो लेकिन हम पेश कर रहे हैं हंसते हुए बादलों की 16 तस्वीरें, देख लो भई

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बादल भी हंस सकते हैं? ख़ैर अगर इंसान के अंदर कल्पना हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. आयरलैंड के Chris Judge बादलों को देखते हैं और उनपर Doodling करके उन्हें हंसाते हैं.

आपको अभी भी नहीं यकीन हो रहा है ना? आपको यकीन दिलाने के लिए हम सबूत लेकर भी आये हैं. पेश हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जहां कलाकार ने बादलों पर चेहरे बनाकर उन्हें मज़ेदार बना दिया है. चलिए देखते हैं इन हंसमुख बादलों को.

1. बादल है या डायनासोर

2. कहां हूं मैं देखो

3. Mr.Ho Ho Ho

4. आपको दिखा क्या कोई?

5. किसी ने कोई चुटकुला सुनाया क्या?

6. इतनी ख़ुशी किस बात की भाई!

7. किस बात की ख़ुशी है भाई?

8. Doggy और उसका बच्चा!

9. पढ़ाई-लिखाई बहुत ज़रूरी है दोस्तों

10. क्यों छुपे हो छोटू?

11. सब बच्चे कहां चले?

12. बादल ने बोला है Hello!

13. अरे एकदम Same To Same

14. सोने का सुख ही अलग है!

15. चाहिए क्या आपको जादू की झप्पी!

16. कपड़े जब सूख जाएं तो बता देना

है ना मज़ेदार बादल? ये सारी तस्वीरें हमने आर्टिस्ट के Instagram Handle A Daily Cloud से ली हैं. ऐसी और तस्वीरों के लिए आप आर्टिस्ट को Follow कर सकते हैं.

- Advertisement -

फेसबुक वार्तालाप