NASA का गठन 62 साल पहले 1958 में हुआ था. जिसके बाद मानवजाति ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक ऐसी ऐतिहासिक जीत हासिल की है कि वो सभी मील का पत्थर बन गई हैं. जितनी बार NASA ने कोई क़ामयाबी हासिल की है वो उसके अकेले की नहीं बल्कि सम्पूर्ण मनुष्यों की लगती है. चाँद पर पहला क़दम हो या किसी अन्य ग्रह की पहली तस्वीर. हर एक नई जीत, नई उम्मीद, नई ऊंचाई और नए आसमान को सिर पर जोड़ देती है.
आइए, NASA की इन Vintage तस्वीरों के साथ करते हैं हर ऐतिहासिक पल को याद.
1. नासा के निर्माण से पहले, एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसीए – NACA) का गठन 1915 में अमेरिकी विमान विकास पर नज़र रखने के लिए किया गया था. 1950 में अमेरिका ने अपना पहला अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था.
2. नासा 1958 में NACA से बाहर निकला. अमेरिका के पहले उपग्रह, एक्सप्लोरर 1 को लॉन्च किया. जिसने 1970 तक पृथ्वी की परिक्रमा की.
1. अंतरिक्षयात्रियों के सेहत की जांच होते हुए
1. अंतरिक्षयात्रियों के सेहत की जांच होते हुए
4. ‘प्रोजेक्ट मर्करी’ अमेरिका का पहला मानव-अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम था. नासा ने 1960 के दशक की शुरुआत में ही भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था.
5. जेरी कॉब मर्करी 13 के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण पूरा करने वाली पहली महिला थीं.
6. अंतरिक्ष यात्री। Edward H. White II अंतरिक्ष में चलते हुए.
7. अंतरिक्ष में पहली बार देखि गई उगते हुए पृथ्वी की तस्वीर
8. अंतरिक्ष यात्री, बज़ एल्ड्रिन चांद पर खड़े हुए
9. अपोलो 10 लॉन्च, मई 1969
10. बज़ एल्ड्रिन सेल्फ़ी लेते हुए. पीछे आपको पृथ्वी भी दिखेगी.
- Advertisement -