बहुत कम वक्त में बेहतरीन अदाकारी कर लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धा को 77 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो आए रोज अपने चाहने वालों के लिए नई-नई वीडियो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके चर्चा में रहने की वजह कोई और है. दरअसल हाल ही में श्रद्धा कपूर ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते रह गईं.
हाल ही में श्रद्धा कपूर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. thesheikhpura नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से यह वीडियो 22 अप्रैल 2022 को शेयर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी दोनों की तस्वीरें ले रहे हैं. टाइगर श्रॉफ बैठे हुए होते हैं. इस बीच श्रद्धा कपूर भी टाइगर की गोद में बैठकर तस्वीर खिचवाने के लिए जाती हैं.
इस दौरान श्रद्धा ने जिस तरह की ड्रेस पहनी हुई थी उसकी वजह से ऊप्स मोमेंट (Shraddha Kapoor Oops Moment) का शिकार हो गईं. इस बात का एहसास श्रद्धा कपूर को भी हुआ. जिसके बाद वो घुटनों से ऊपर अपने हथेली को फैलाकर कवर करने की कोशिश करती हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”अरे यह शर्म कहां से आ गई.”
श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. वो लव रंजन की आने वाली फिल्म अनटाइटल्ड फिल्म में है. इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है. रिलीज की बात करें तो होली 2023 के मौके पर यह फिल्म रिलीज हो सकती है. इसमें श्रद्धा रणबीर के अलावा बोनी कपूर और डिंपल कपाडिया भी नजर आने वाली हैं.